PHOTOS: पीएम मोदी के भागलपुर कार्यक्रम में लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम नीतीश समेत NDA के बड़े नेता हुए शामिल
भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित पीएम किसान सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री मोदी अनोखे अंदाज में पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सजे-धजे खुले वाहन पर खड़े होकर लोगों के बीच से गुजरते हुए मंच तक पहुंचे.
पीएम का बीजेपी के नेताओं ने मखाने की माला पहना कर स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दौरान बिहार और बिहार के लोगों की जमकर तारीफ की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से किसान निधि योजना की 19वीं किस्त किसानों के खाते में डाली. इसके तहत 9.80 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक मदद दी गई.
मुख्यमंत्री नीतीश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमालोगों के बीच आज भागलपुर आए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने शुरू से ही कृषि पर जोर दिया है. इस दौरान उन्होंने आरजेडी के शासनकाल की भी याद दिलाई.
प्रधानमंत्री मोदी ने वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण कार्य, इसमाइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज, मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र और बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का उद्घाटन किया.वहीं कांग्रेस और आरजेडी पर भी जमकर हमला किया सीधे-सीधे बगैर नाम लिए लालू प्रसाद यादव पीएम मोदी के निशाने पर रहे.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में जहां भारत सरकार और बिहार सरकार की उपलब्धियां बताईं. पीएम ने उद्योग को लेकर भी कांग्रेस और आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के औद्योगिक विकास पर भी भारत सरकार उतना ही बल दे रही है.
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपस्थित रहे.