इस मंदिर में रावण के पिता ने भी की है महादेव की पूजा, महाशिवरात्रि पर रहती है भक्तों की भीड़
गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि पर इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है. भीड़ को लेकर और श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है. मान्यता है कि रावण के पिता ऋषि विश्रवा भी इस मंदिर में महादेव को पूजते थे.
जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के लिए फोर्स और मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. इसके साथ ही ऐसी कोई भी दुकान नहीं खुलेगी जिससे श्रद्धालु की भावना आहत हो. गाजियाबाद में दूधेश्वर नाथ मंदिर में शिवरात्रि को लेकर हर बार लाखों श्रद्धालु जुटते हैं. इसको लेकर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की मंदिर के प्रशासन से कई वार्ताओं के दौर हो चुके हैं.
जिलाधिकारी गाजियाबाद दीपक मीणा ने बताया कि इस मंदिर की काफी मान्यता है. लोकल जनता और जल लेकर भी श्रद्धालु मंदिर पर आते हैं. इसी के मध्य नजर पुलिस कमिश्नर, मेरे और नगर आयुक्त ने मंदिर का भ्रमण किया है. मंदिर में पार्किंग और स्वच्छता को देखते हुए तैयारी की गई है. शाम से ही भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी.
जिलाधिकारी गाजियाबाद ने कहा महाकुंभ को देखते हुए भी इस बार ज्यादा श्रद्धालु आने की उम्मीद है. उसी हिसाब से मंदिर प्रशासन के साथ वार्तालाप किया गया, जो सुझाव उनकी तरफ से मिले हैं वह लागू किए गए हैं. यह उम्मीद जताई जा रही है की शिवरात्रि के पहले से ही भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी.
गाजियाबाद डीएम दीपक मीणा ने कहा महिला और पुरुषों की अलग-अलग लाइन बनाई गई है. मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है और फोर्स भी तैनात है. पूर्ण सुचारू रूप से सारा कार्यक्रम संपन्न करेंगे.
वहीं डीएम ने बताया गली में किसी तरह का अतिक्रमण न हो इसको लेकर भी हमने काम किया है. किसी की भी धार्मिक भावना आहत न हो इसके लिए मंदिर जाने वाली सड़क पर कोई दुकान नहीं खुलेगी इसके लिए बात कर ली गई है.