PM Modi Road Show: जिस रूट से गुजरेंगे PM मोदी वहां की देखिए कैसे बदल रही तस्वीर, दिन रात लगे सैकड़ों मजदूर, चप्पे-चप्पे पर लगा CCTV
पीएम के रोड शो के लिए डाक बंगला चौराहा से लेकर पूरे रास्ते तक चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. बैरिकेडिंग के साथ-साथ जिन रास्तों से पीएम गुजरेंगे उसे दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री का रोड शो डाक बंगला चौराहा से एसपी वर्मा रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी, कदम कुआं, बारी पथ बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन के पास पहुंचेगा.
प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान बिजली में दिक्कत ना हो. इसको लेकर बिजली विभाग तीन दिन पहले से पूरी तैयारी में जुटा है. सड़क के किनारे बिजली के बिखरे वायर को सुसज्जित करके उस सजाया जा रहा है.
साथ ही हर बिजली के खंभे पर कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
सड़कों पर युद्ध स्तर से काम किया जा रहा है .बैरिकेडिंग की रंगाई पुताई की जा रही है. सड़क के डिवाइडर की भी रंगाई पुताई जारी है.
पूरे रास्ते में प्रत्येक खंभे पर पहले से लगे लाइट के अलावे अलग दो बड़े-बड़े लाइट लगाए गए हैं.
हालांकि सुरक्षा दृष्टिकोण से सड़क के किनारे के घरों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे और घर के लोगों को छत से पीएम को देखने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है.