जेल से रिहा होने के बाद CM अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें, दिया पहला चुनावी संदेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिये जाने के कुछ ही घंटों बाद तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया.
सीएम केजरीवाल के स्वागत के लिए उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता और नेता जेल परिसर के बाहर एकत्र थे.
सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी.
जेल से निकलने के बाद सीएम ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा, मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमें एकसाथ मिलकर तानाशाही से लड़ना होगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं. हम सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाना है, मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं और तानाशाही से संघर्ष कर रहा हूं 140 करोड़ लोगों को भी तानाशाही से लड़ना पड़ेगा.