Prashant Kishor: 'लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार...', प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, उड़ जाएंगे CM के होश!
चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पर तंज कसा. मंगलवार (21 मई) को बयान जारी करते हुए उन्होंने हमला बोला. उनके बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होश उड़ जाएंगे.
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए सोचकर आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया, लेकिन राजनीतिक तौर पर नुकसान हो रहा है. इसी को कहते हैं गोबर को उठाकर मुंह पर लगाना.
आर्थिक सर्वेक्षण में बता रहे हैं कि 20 फीसद बिहार के लोग झोपड़ी में रहते हैं, उनके पास अपना घर नहीं है, आप तो गोबर मुंह पर लगा रहे हैं कि 32 साल से सरकार चलाने के बाद कह रहे हैं 20 फीसद लोगों के बाद घर नहीं है या झोपड़ी में रह रहे हैं.
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा है कि सर्वेक्षण बता रहा है कि 80 फीसद बिहार के लोग दिनभर में 100 रुपये भी नहीं कमाते. ये 32 सालों के लालू-नीतीश राज का असर है, उसी का ये परिणाम है.
पीके ने कहा कि अगर किसी ने हकमारी की है, तो लालू यादव और नीतीश कुमार ने हकमारी की है.
अंत में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अगर वंचित समाज के, अति पिछड़ा समाज के, दलितों को, मुसलमानों को अगर जगह नहीं मिली तो ये जगह लालू और नीतीश ने नहीं दिया है.