UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन में सुधार के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, इस तारीख तक कर लें फॉर्म एडिट
ऐसा करने के लिए आपको यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ugcnet.nta.ac.in.
करेक्शन करने के लिए जो एडिशनल फीस जिस एरिया के लिए मांगी जा रही हो, वो जरूर जमा करें वर्ना आपके करेक्शन स्वीकार नहीं होंगे.
23 मई को रात 11.59 बजे तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी. हालांकि कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि अंतिम समय का इंतजार न करें और पहले ही आवेदन-पत्र एडिट कर लें.
जिन्होंने अपना आधार वैरीफाई कर लिया है, वे अब मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, परमानेंट एड्रेस, कॉरसपोडेंस एड्रेस, कैंडिडेट का नाम, जेंडर, डीओबी, फोटो, माता-पिता के नाम में बदलाव नहीं कर सकते.
जिन्होंने आधार वैरीफाई नहीं करवाया है वे, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, परमानेंट एड्रेस, कॉरोसपोडेंस एड्रेस, फोटो नहीं बदल सकते. कैंडिडेट का नाम और माता-पिता का नाम बदल सकते हैं.
इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी या आगे के अपडेट जानने के लिए समय-समय पर ऊपर बतायी गई वेबसाइट चेक करते रहें.