Lalu Yadav Birthday: परिवार के साथ केट काटकर लालू यादव ने मनाया 76वां जन्मदिन, सीएम नीतीश ने बधाई, देखें तस्वीरें
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने लालू यादव को केट खिलाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
इस मौके पर लालू यादव ने भी राबड़ी देवी को केक खिलाया. इस खास मौके पर आज रविवार को पटना में पूरा परिवार एक साथ दिखा.
राबड़ी देवी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें केक खिलाया. लालू परिवार के लिए आज बेहद खुशी का दिन है.
लालू यादव के जन्मदिन पर राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. नीतीश कुमार ने ट्वीट किया- ''श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं; आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है.''
लालू यादव के जन्मदिन पर शनिवार को पटना आवास पर केट काटा गया और इस खास मौके को लालू यादव ने अपने परिवार के साथ मनाया. लालू प्रसाद यादव पहले से काफी स्वस्थ हैं और फिलहाल पटना में हैं.
लालू यादव के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह देखा गया. इस खास मौके की एक तस्वीर सामने आई है. इसमें RJD नेता और समर्थकों ने बुलडोजर पर चढ़कर केक काटा और लालू जिंदाबाद के नारे लगाए.
लालू यादव के जन्मदिन पर केट काटकर इस मौके को सेलिब्रेट किया गया इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं. तस्वीरों में रोहिणी आचार्य और उनके बेटे, बड़ी बेटी मीसा भारती एवं उनके बच्चे, तेजस्वी यादव उनकी पत्नी राजश्री यादव भी दिखीं.
लालू यादव इस दौरान अपने पूरे परिवार के साथ दिखे. इस दौरान लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव काफी खुश नजर आए.
आज लालू यादव का 76वां जन्म मनाया जा रहा है. परिवार के सदस्यों के साथ इस खास मौके पर लालू यादव काफी खुश दिखे. वहीं उनके जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में भी खुशी की लहर देखने को मिली.
जगदानंद सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लालू यादव के 76वें जन्मदिन के मौके पर यह निर्देश दिया है कि गरीबों के साथ सहभोज कार्यक्रम का आयोजन करें.अस्पतालों में मरीजों के बीच फल बांटे. साथ ही प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक केक काटने का निर्देश दिया गया है.