Sunil Shetty से अभिषेक बच्चन तक, बॉलीवुड के इन एक्टर्स के नाम है सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने का रिकार्ड, एक की पिटी थीं 45 फिल्में
अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की तो दुनिया दीवानी है और अपने हुनर के दम पर वे बॉलीवुड के शहंशाह भी कहलाते हैं. लेकिन उनके बेटे अभिषेक बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का नहीं जमा पाए. अभिषेक के अब तक के एक्टिंग करियर में उनकी 25 फिल्में फ्लॉप हुई हैं.
सुनील शेट्टी ने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन हैरत की बात है कि उनकी 45 ऐसी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं.
इमरान खान लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने बॉलीवुड को 10 फ्लॉप फिल्में दी हैं.
उदय चोपड़ा ने फिल्मी दुनिया में कदम तो रख लिया लेकिन वे यहां अपना सिक्का नहीं जमा पाए और उनकी लीड रोस वाली 10 फिल्मों में से ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो गईं.
नील नितिन मुकेश का भी फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. उनकी 15 फिल्में फ्लॉप रहीं.
हरमन बावेजा ने बहुत कम फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने सिर्फ 6 फिल्मों में काम किया और उनकी सारी फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं.