खान सर की रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें वायरल, छात्रों के लिए कब होगा भोज?
निधि श्री | 02 Jun 2025 11:47 PM (IST)
1
पटना के मशहूर टीचर खान सर ने शादी के बाद रिसेप्शन का आयोजन किया.
2
उनकी पत्नी का नाम एएस खान है.
3
रिसेप्शन समारोह में कई वीवीआईपी चेहरे शामिल हुए.
4
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समारोह का हिस्सा बने.
5
उन्होंने जीवन की नई पारी की शुरुआत के लिए आशीर्वाद दिया.
6
बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी भी खान सर को बधाई देने पहुंचे.
7
रिसेप्शन में संगीत का भी आयोजन हुआ.
8
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उन्होंने सादे तरीके से शादी की थी. बाद में उन्होंने इसकी जानकारी दी थी. 6 जून को छात्रों के लिए भोज का आयोजन होगा.