OTT पर इस हफ्ते 'क्रिमिनल जस्टिस 4' बना नंबर वन पर शो, दूसरे से पांचवें नंबर तक इन शोज को भी मिले लाखों व्यूज
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 02 Jun 2025 09:45 PM (IST)
1
पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 4 ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा 8.4 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं
2
जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज की दमदार कहानी ने दर्शकों को खूब बांधे रखा
3
दूसरे नंबर पर जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही रोमांटिक-ड्रामा सीरीज हार्टबीट 2 है, इसे 2.2 मिलियन व्यूज मिले हैं
4
तीसरे नंबर पर द लास्ट ऑफ अस का सीजन 2 है, इस ड्रामा को 2.1 मिलियन व्यूज मिले हैं.
5
चौथे नंबर पर है जूनून:ड्रीम:डेयर:डॉमिनेट है. इस इंस्पिरेशनल स्पोर्ट्स ड्रामा को 2.0 मिलियन व्यूज मिले हैं
6
यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. दर्शकों को इसकी मोटिवेशनल कहानी खूब पसंद आई है
7
पांचवे नंबर पर सोनी लिव पर स्ट्रीम कर रही मोहित रैना की थ्रिलर सीरीज कानखजूरा को 1.8 मिलियन व्यूज मिले हैं