JDU नेताओं की शिकायत या कुछ और...ललन सिंह के इस्तीफे की वजह क्या है? यहां समझें
पार्टी के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने कहा कि राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा
पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुक्रवार को होने वाली है जिसमें कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसलों का अनुमोदन किया जाएगा.
वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि ललन सिंह ने कार्यकारिणी की बैठक में बताया कि वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसके मद्देनजर अपनी व्यवस्तता को देखते हुए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे है.
जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव, बिहार में जातीय जनगणना कराने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद करने का एक प्रस्ताव और संसद से 147 सांसदों को निलंबित किए जाने का एक निंदा प्रस्ताव पेश किया गया.
बताया जा रहा है कि पार्टी के भीतर बड़े नेताओं का मानना था कि नीतीश कुमार को 2024 में लोकसभा चुनावों से पहले इस महत्वपूर्ण समय में संगठन की कमान संभालनी चाहिए.
सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार के साथ हाल में हुई बातचीत में पार्टी के भीतर कई नेताओं ने ललन सिंह की नेतृत्व शैली की आलोचना की थी.
जेडीयू लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किए गए विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है.