विनेश फोगाट ने ओलंपिक में बढ़ाया देश का मान, कंगना रनौत ने बधाई देते हुए कस दिया तंज, बोलीं- 'जो आंदोलन में PM मोदी के खिलाफ...'
बता दें कि फोगाट ने सेमिफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज को हराकर सिल्वर मेडल तो पक्का कर ही लिया वहीं फाइनल में अपनी जगह बना ली. इसी के साथ वे ओलंपिक कुश्ती फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.
विनेश फोगाट की इस जीत पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स बधाई दे रहे हैं वहीं कंगना रनौत ने विनेश को बधाई तो दी है लेकिन साथ में निशाना भी साधा है.
एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर फोगाट की उपलब्धि पर रिएक्शन दिया है.
कंगना ने लिखा है भारत के पहले स्वर्ण पदक के लिए उंगलियां क्रॉस हो गईं... विनेश फोगट ने एक समय विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था, जहां उन्होंने 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' के नारे लगाए थे.”
कंगना ने आगे लिखा, फिर भी उन्हें राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं प्राप्त करने का मौका दिया गया यही लोकतंत्र की खूबसूरती और एक महान नेता की पहचान है.”
कंगना रनौत की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
यकीनन विनेश फोगाट ने देश को गौरव बढ़ा दिया है.
फिलहाल पूरा देश विनेश फोगाट की जीत के जश्न में डूबा हुआ है.