Chetan Anand: आरजेडी विधायक चेतन आनंद की शादी की तैयारियों में जुटा परिवार, देखें तस्वीरें
बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद की बुधवार (3 मई) को शादी होने वाली है. शादी के लिए वैन्यू सीक्रेट रखा गया है.
शादी की तैयारियों में जुटे पूर्व सांसद आनंद मोहन सगाई के पहले बेटे चेतन आनंद के साथ होने वाली बहू के लिए ज्वेलरी खरीदने पहुंचे थे. रिंग सेरेमनी पटना में हुई थी.
आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने अपने ट्वीयर अकाउंट से होने वाली पत्नी आयुषी सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इसमें दोनों की जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है. ब्लू प्रिंटेड साड़ी में आयूषी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आयुषी एमबीबीएस के बाद एमडी कर रही हैं. वह टेनिस प्लेयर भी हैं.
बेटे की शादी को लेकर आनंद मोहन का पूरा परिवार उत्साह से भरा है. इसके पहले रविवार को तिलक समारोह की तस्वीरें सामने आई थी.
पटना के विश्वनाथ फार्म में आयोजित सगाई में एक से बढ़कर नेता मौजूद थे. सीएम नीतीश कुमार भी सगाई समारोह में शामिल हुए.
चेतन आनंद की होने वाली पत्नी आयुषी सिंह का पूरा परिवार पटना में ही रहता है. काफी अरसे से आनंद मोहन के परिवार से जुड़ा हुआ है.
विश्वनाथ फार्म में आयोजित सगाई में इसमें राज्य के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहुंचकर दोनों को शुभकामनाएं दी थी.
पटना के विश्वनाथ फार्म में सगाई हुई थी. चेतन आनंद की होने वाली पत्नी आयुषी सिंह वैशाली के राघोपुर की रहने वाली हैं.
तिलक समारोह रविवार को संपन्न हुआ है. इसमें पूर्व सांसद का पूरा परिवार शामिल हुआ. तिलक समारोह की तस्वीरों में आनंद मोहन अपने बेटे को तिलक लगाते हुए नजर आ रहे हैं. तिलक समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं.
सूत्रों का कहना है कि शादी देहरादून में ही होगी. अंतर इतना होगा कि पहले जिस जगह पर बड़े तामझाम और ग्रैंड तरीके से शादी होनी थी वह अब नहीं होगी.