Bihar Weather Update: पटना सहित 8 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी, जानिए आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम
मंगलवार (19 मार्च) से बिहार के मौसम का मिजाज बदल चुका है. आज बुधवार को दक्षिण बिहार के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी पटना सहित नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, समस्तीपुर और जमुई जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है.
इसके साथ ही राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
राज्य के सभी जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग ने आज सुबह से ही राज्य के 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा, बांका, भागलपुर, जमुई और मुंगेर शामिल है.
आज बुधवार और कल गुरुवार को राज्य के तापमान में कमी दिखेगी. 22 मार्च से मौसम फिर सामान्य हो जाएगा और तापमान में वृद्धि भी होगी.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी निर्देश के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर के बीच ऊपर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास में स्थित है. साथ ही एक ट्रफ रेखा समुद्र तल से औसत 0.9 किलोमीटर ऊपर झारखंड से दक्षिण असम तक गुजर रही है.