PM मोदी-अमित शाह से मिले नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी, देखें मुलाकात की खास तस्वीरें
इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. तीनों नेता एक साथ प्रधानमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.
यह मुलाकात इस लिहाज से भी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि, हाल ही में बिहार में भाजपा ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जैसे नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और संजय सरावगी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान पुष्प गुच्छ देकर भेंट की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है. राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात की चर्चा जोरो पर है.
इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की है. उन्होंने भी पीएम को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी ने केंद्रीय मंत्री ललन के साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी उनके आवास पर मुलाकात की है. इस दौरान कई मुद्दों पर नेताओं के बीच बातचीत का दौर जारी रहा.
सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं से मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की गई है. बिहार में खरमास के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है.
वर्तमान में नीतीश मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 25 मंत्री हैं, जबकि कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे में 10-11 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं.