बॉलीवुड की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं अभिषेक बच्चन, अब होता होगा पछतावा
जूनियर बच्चन के नाम से फेमस अभिषेक बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन एक दौर ऐसा भी आया कि उनकी अधिकतर फिल्में फ्लॉप होने लगी. इस लिस्ट में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसे एक्टर ने ठुकरा दिया और आगे जाके वहीं फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई
आमिर खान,आर माधवन समेत ये मल्टी स्टारर फिल्म 'रंग दे बसंती' का भी ऑफर जूनियर बच्चन को मिला हालांकि उन्होंने ये फिल्म भी ठुकरा दी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया और सुपरहिट साबित हुई.
फरहान अख्तर की फिल्म 'दिल चाहता है' भी अभिनेता को ऑफर हुई थी. अभिनेता को इस फिल्म में अभिषेक का ही किरदार ऑफर हुआ लेकिन उन्होंने इस फिल्म को भी ठुकरा दिया
'हमराज' फिल्म में बॉबी देओल का किरदार पहले अभिषेक बच्चन को ऑफर हुआ. लेकिन उन्होंने ये ऑफर नकार दिया. फिल्म आगे जाके सुपरहिट साबित हुई.
रिपोर्ट्स की मानें तो 'साथिया' में अभिनेता को लीड रोल ऑफर हुआ था. हालांकि उनके इनकार करने के बाद ये फिल्म विवेक ओबेरॉय को मिली और वो लीड रोल में नजर आएं.
एक्टर को इस फिल्म में लीड किरदार का रोल मिलने वाला था लेकिन एक्टर ने इसे ठुकरा दिया. आगे जाके 'लगान' फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आएं और फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
आजकल अभिषेक बच्चन 'हाउसफुल 5' में नजर आ रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.