Manoj Tiwari Networth: कभी साइकिल खरीदने के नहीं थे पैसे, आज लग्जरी गाड़ियों में सफर करते है भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान
Manoj Tiwari Networth: भोजपुरी फिल्मों में अपना सिक्का जमा चुके बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है. मनोज तिवारी ने भोजपुरी सिनेमा को कई बड़ी और हिट फिल्में दी है. इन दिनों भले ही वो फिल्मों से दूर हो लेकिन उनकी आज भी लाखों लोग उनके दीवाने हैं. बावजूद इसके मनोज तिवारी की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं,तो इसलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपको उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.....
मनोज तिवारी का जन्म बिहार के गांव अटरवालिया में साल 1973 में हुआ था. बचपन से वो एक मध्यम वर्गीय परिवार में पले बढ़े है. कई सालों तक खुद को सफल बनाने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है. इस बात का खुलासा मनोज ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि, उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा था जब उनके पास साइकिल खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे और जब वो दूसरे बच्चों को साइकिल चलाते हुए देखते थे तो उन्हें बुरा लगता था.
अपने मेहनत से मनोज ने आज सफलता का वो मुकाम हासिल कर लिया है जहां उनके पास एक नहीं कई लग्जरी कारें हैं. आपको बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा दिए गए संपत्ति के ब्यौरा के अनुसार इस वक्त उनके पास कुल मिलाकर 24 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जिसमें 8.5 करोड़ की चल संपत्ति और 15 करोड़ की अचल संपत्ति है, इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने 1.36 करोड़ की देनदारी भी दर्शाई थी.
वहीं इसके अलावा मनोज तिवारी के पास मुंबई के अंधेरी में एक 4 बीएचके का ट्रिपल टैरिस वाला फ्लैट आलीशान फ्लैट है. जिसे उन्होंने साल 2010 में खरीदा था. इसके साथ उनके पास कृषि और गैर कृषि योग्य जमीनें भी है.
मनोज तिवारी लग्जरी कारों के काफी शौकीन हैं. जानकारी के अनुसार उनके पास मर्सिडीज, ऑडी, फॉर्च्यूनर, होंडा सिटी और इनोवा जैसी महंगी कारें है. वहीं चल संपत्ति में उनके पास 134 ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये की है.