Celebrity Expensive Gifts: ढाई करोड़ की पेटिंग से लेकर साढ़े 3 करोड़ की कार तक, जब सेलेब्स को फिल्म में काम करने के बदले मिले इतने महंगे गिफ्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन की Rolls Royce उन्हें निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने गिफ्ट की थी, फिल्म एकलव्य में काम करने के लिए. इस लग्जरियस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपये बताई जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की दोस्ती से तो हर कोई वाकिफ हैं. दोनों फिल्म किक और रेस 3 में साथ नजर आ चुके हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किक फिल्म के बाद सलमान खान ने उन्हें एक बुद्धा पेंटिंग गिफ्ट की थी जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
शाहरुख खान और सलमान खान के बीच रिश्ते में भले ही एक समय में दरार आ गई हो लेकिन दोनों के दोस्ती आज भी कायम है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2017 में जीरो फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया था और इसी से खुश होकर शाहरुख खान ने सलमान को मर्सिडीज गिफ्ट की थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
शाहरुख खान और फराह खान की दोस्ती से तो हर कोई वाकिफ है. दोनों कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैं हूं ना और ओम शांति ओम फिल्म के बाद शाहरुख खान ने फराह खान को लग्जरियस कार गिफ्ट की थी. शाहरुख फराह खान को Mercedes Benz E Class और Hyundai SUV गिफ्ट कर चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने पहली फिल्म साथ में की थी. वहीं आलिया को फोटोग्राफी का काफी शौक है, इसीलिए उनके दोस्त सिद्धार्थ ने उन्हें एक शानदार कैमरा गिफ्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस गिफ्ट की कीमत 1.5 लाख से ज्यादा बताई जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
करण जौहर की अग्निपथ में कैटरीना कैफ ने चिकनी चमेली गाने पर डांस किया था और इस स्पेशल अपीयरेंस के लिए करण जौहर ने कैटरीना कैफ को ढाई करोड़ की फरारी गिफ्ट की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इतने शानदार गिफ्ट के बाद कैटरीना ने इस गाने के लिए कोई फीस नहीं ली थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
बाहुबली फेम प्रभास अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं और वर्क आउट करना एक भी दिन नहीं भूलते. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी वजह से बाहुबली के मेकर्स ने 1.5 करोड़ के Gym Equipment उन्हें गिफ्ट किए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)