Bhojpuri Actress Followers: दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं मोनालिसा, दूसरे नंबर पर अक्षरा सिंह, जानें कौन किससे आगे
भोजपुरी इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. खासकर वे इंस्टाग्राम पर इन दिनों ज्यादा एक्टिव हैं. चाहे फोटो शेयर करने की बात हो या फिर रील्स बनाने की, वे इंस्टाग्राम का खूब इस्तेमाल कर रही हैं. आज हम कुछ ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे कि वो कितना एक्टिव रहती हैं और उनके कितने उनके फॉलोअर्स हैं. वो अपने फैंस के बीच कितनी चर्चित हैं. नीचे एक-एक कर देखें.
पहले नंबर पर हैं मोनालिसा. इस सूची में मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों की सबसे फैशनेबल और स्टाइलिश एक्ट्रेस मानी जाती हैं. मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. वे बंगाली हैं और भोजपुरी फिल्मों के आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर मोनालिसा कर लिया. इंस्टाग्राम पर उनके 4.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
दूसरे नंबर पर हैं अक्षरा सिंह. भोजपुरी फिल्मों में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में भोजपुरी सिनेमा को सुपरहिट फिल्में दी हैं. अक्षरा अपनी अपनी खूबसूरत से भी फैंस के दिलों को घायल करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अक्षरा आए दिन अपने वीडियोज और फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह के 4.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
तीसरे नंबर हैं काजल राघवानी. इंस्टाग्राम पर काजल के 2.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस काजल राघवानी काफी लोकप्रिय हैं. काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के साथ अपनी फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
चौथे नंबर पर हैं आम्रपाली दुबे. भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. आम्रपाली दुबे के इंस्टाग्राम पर अभी 2.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. आम्रपाली इन दिनों अपने इंस्टाग्राम पर लगातार नए-नए रील शेयर कर रही हैं, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
पांचवें नंबर पर हैं शुभी शर्मा. शुभी के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. शुभी शर्मा ने भी काफी फिल्में की हैं. वे राजस्थान की रहने वाली हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल यादव समेत कई लोगों के साथ उन्होंने काम किया है.
वहीं, छठे नंबर हैं रानी चटर्जी. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें ये हिंदी नाम दिया और अब सब उन्हें रानी के नाम से ही जानते हैं. रानी चटर्जी के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.