ODI में पांचवीं बार Team India का हुआ सूपड़ा साफ, जानें कब-कब भारत हुआ क्लीन स्वीप
Cape Town के Newlands में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत का सूपड़ा साफ कर दिया.
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले खेलने के बाद 49.5 ओवर में 287 रन बना सकी थी. इसके जवाब में भारतीय टीम 49.2 ओवर में 283 रनों पर ऑलआउट हो गई और मेजबान टीम ने चार रनों से मुकाबला जीत लिया.
इस मैच में शिखर धवन 73 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 61 रन बनाकर आउट हुए. वहीं किंग कोहली ने 84 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 65 रन बनाए. इसके बाद ऋषभ पंत शून्य पर आउट हो गए.
बता दें कि सबसे पहले साल 1983 में वेस्टइंडीज के साथ खेली गए ODI सीरीज में भारत की टीम कमजोर पड़ गई. जिसकी वजह से पहली बार भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली सीरीज में क्लीन स्वीप हो गई. पांच एक दिवसीय मैचों की सीरीज में भारत को सभी में हार का मुंह देखना पड़ा था.
भारत दूसरी बार साल 1989 में तकरीबन 6 साल बाद एक बार फिर से क्लीन स्वीप हो गई. इस बार फिर से वेस्टइंडीज के साथ खेली गई ODI सीरीज में भारतीय टीम का सूपड़ा साफ हो गया.
इसके बाद तीसरी बार तकरीबन 8 साल बाद 1997 में भारत को श्रीलंका ने क्लीन स्वीप कर हार का स्वाद चखाया है. श्रीलंका ने भारत को 3 मैंचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर हार का स्वाद चखाया था.
साल 2020 में न्यूजीलैंड ने भारत को 3 मैंचों की सीरीज में भारतीय टीम का सूपड़ा किया था. यह चौंथी बार था जब भारतीय टीम को इतनी बूरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा.
इसके बाद पांचवी बार अब भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप का मुंह देखना पड़ा. तीन मैचों की सीरीज में भारत एक भी मैच नहीं जीत सकी जिसके कारण पांचवीं बार भारतीय टीम का सुपड़ा साफ हो गया.