355th Prakash Parv: प्रभात फेरी के साथ प्रकाश पर्व की हुई शुरुआत, पंच प्यारे ने किया नगर कीर्तन, देखें तस्वीर
बिहार की राजधानी पटना के पटनासिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब में मनाए जाने वाले सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 355वें प्रकाश उत्सव की शुरुआत मंगलवार को प्रभात फेरी निकाल कर की गई.
पंच प्यारे की अगुवाई में तख्त श्री हरमंदिर साहिब से अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी निकलने से पहले पंच प्यारों ने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका. इस दौरान गुरुद्वारा के जत्थेदार ने सभी पंचप्यारों को सरोपा प्रसाद दिया.
इसके बाद पंच प्यारे गुरु महाराज का आशीर्वाद लेकर नगर भ्रमण के लिए निकले. अहले सुबह निकली गई प्रभात फेरी कई इलाकों का भ्रमण करते हुए कंगन घाट गुरुद्वारे पहुंची और गुरुग्रंथ का दर्शन कर बाल लीला गुरुद्वारे पहुंची.
यहां पंच प्यारे का स्वागत माला और सरोपा से किया गया. बाल लीला गुरुद्वारा में गुरु महाराज के बचपन की यादों का दर्शन कर पंचप्यारों के साथ सभी श्रद्धालु पुनः तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, जहां प्रभात फेरी समाप्त किया गया.
इस प्रभात फेरी में सैकड़ों की संख्या में सिख श्रद्धालु गुरु महाराज का भजन कीर्तन करते नजर आए. आज से दस दिनों तक तख्त श्री हरिमंदिर से निकल कर अलग-अलग इलाकों में प्रभात फेरी जाएगी जो सात जनवरी को बड़ी प्रभात फेरी के रूप में समाप्त होगी.