IN PICS: क्रिकेट ही नहीं कमाई के मामले में भी नंबर-1 हैं Virat Kohli, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश
विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट के जरिए बताया कि अनुष्का ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है. जिसका नाम कपल ने अकाय रखा है.
विराट कोहली क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज हैं. उनका बल्ला हर टीम के खिलाफ जमकर आग उगलता है. हालांकि क्रिकेट के मैदान पर राज करने वाले किंग कोहली कमाई के मामले में भी सभी क्रिकटरों से काफी आगे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली के पास 1050 करोड़ रुपसे से अधिक की संपत्ति है. उन्हें हर साल बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. जिसमें 15 लाख रुपये टेस्ट, 6 लाख रुपये वनडे और 3 लाख रुपये टी20 के लिए मिलते हैं. इसके अवाला विराट की आईपीएल सैलरी भी 15 करोड़ से अधिक है.
कोहली क्रिकेट के अलावा ब्रांड एडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं. सोशल मीडिया पर भी विराट के लाखों चाहने वाले हैं. सोशल मीडिया के पोस्ट से भी विराट की तगड़ी कमाई होती है.
विराट अपनी पत्नी के साथ मुंबई के एक आलीशान घर में रहते हैं. उन्होंने गुरुग्राम में भी एक प्रॉपर्टी खरीदी है. जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से भी अधिक मानी जाती है.
किंग कोहली को कार का भी बहुत शौक है. उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां मौजूद है. विराट के पास 4 करोड़ की बेंटले जीटी कॉन्टिनेंटल, 2.5 करोड़ की ऑडी आर 8, 3.4 करोड़ की बेंटले फ्लाइंग स्पर, 2.5 करोड़ की रेज रोवर वोग जैसी कई गाड़ियां मौजूद हैं.