WWE: जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड की मिन्नतों का नहीं पड़ा असर, WWE का टोटल दिवाज पर बड़ा एक्शन!
WWE फैंस को बड़ा झटका लगा है. WWE का रियालिटी शो टोटल दिवाज अभी वापस नहीं आने वाला है. जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड और नाओमी जैसी बड़ी स्टार्स इस शो को फिर से शुरू करना चाहती थी. लेकिन WWE अभी ये नहीं चाहती है.
टोटल दिवाज शो में महिला WWE सुपरस्टार्स के जीवन के बारे दिखाया जाता था. टोटल दिवाज शो 10 दिसंबर 2019 को बंद हो गया था. WWE अभी इस शो को वापस लाने का बिल्कुल भी नहीं सोच रही है.
सोशल मीडिया पर टोटल दिवाज को वापस लाने की चर्चा तेज हो गई थी. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शो के फिर से शुरू होने का अभी कोई चांस नहीं है. इस बात से WWE फैंस काफी निराश हो सकते हैं.
महिला सुपरस्टार नाओमी और निक्की चाहती हैं कि इस शो को फिर से शुरू होना चाहिए. एक इंटरव्यू के दौरान नाओमी ने कहा कि शुरुआती दिनों में हमें डॉक्यूमेंट करना अच्छा था. अब नए जनरेशन को अपने करियर की शुरुआत में देखना बहुत अच्छा होगा.
वहीं निक्की ने शो को लेकर कहा कि उनसे टोटल दिवाज शो की वापसी के बारे में हमेशा पूछा जाता है. निक्की ने कहा कि वो फिर से शो करने के लिए तैयार हैं. निक्की चाहती हैं कि शो में पुराने स्टार्स के साथ-साथ नए स्टार्स को भी शामिल करना चाहिए.
फैंस भी चाहते हैं कि ये शो फिर से वापस आए. लेकिन WWE अभी इस शो को वापस लाने के मूड में नही है. इस शो से कई महिला सुपरस्टार्स को पहचान मिली. साथ ही फैंस के बीच यह शो काफी फेमस था. WWE के शो वापस न लाने के फैसले से कई फैंस निराश भी हो सकते हैं.