Photos: राफेल नडाल को क्यों कहते हैं लाल बजरी का बादशाह?
राफेल नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं राफेल नडाल को लाल बजरी का बादशाह क्यों कहा जाता है? (सोशल मीडिया)
राफेल नडाल का रिकॉर्ड लाल बजरी पर शानदार रहा है. इस वजह से उन्हें लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में जीते. फ्रेंच ओपन लाल बजरी पर खेला जाता है. (सोशल मीडिया)
राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन का टाइटल अपने नाम किया है. इस दिग्गज ने फ्रेंच ओपन 2022 जीतकर इतिहास रच दिया था. (सोशल मीडिया)
राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन की क्ले कोर्ट पर 14 टाइटल जीतकर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें क्ले कोर्ट का बादशाह कहा जाता है. (सोशल मीडिया)
राफेल नडाल ने अपने करियर में 92 एटीपी सिंगल्स टाइटल जीते. साथ ही वह उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने करियर में गोल्डन स्लैम पूरा किया है. (सोशल मीडिया)