PHOTOS: कौन हैं जेलेना जोकोविच? जिन पर दसवीं कक्षा में फिदा हो गए थे नोवाक जोकोविच
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टार की कहानी से कम नहीं हैं. उन्होंने कई साल तक जेलेना जोकोविच को डेट करने के बाद शादी की.
नोवाक जोकोविच को जेलेना से उस वक्त प्यार हुआ जब वह दसवीं कक्षा में पढ़ते थे. ये दोनों सर्बिया के एक ही स्कूल में पढ़े थे. नोवाक और जेलेना अपने स्कूल में साथ-साथ टेनिस खेलते थे.
नोवाक जोकोविच अपने टेनिस करियर की शुरुआत कर रहे थे. लेकिन जेलेना विदेश में पढ़ना चाहती थीं. जिसके बाद वह मिलान चली गईं. जहां उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी की.
नोवाक जोकोविच ने जेलेना को 8 साल तक डेट किया था. उसके बाद साल 2014 में उन्होंने मॉन्टो कार्लो में जेलेना के साथ शादी की. टेनिस मैच के दौरान जेलेना को अक्सर नोवाक के साथ देखा जा सकता है. इस साल जनवरी में जब जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताब जीता तो जेलेना भी उनके साथ थीं.
जेलेना जोकोविच सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह सर्बिया में वंचित बच्चों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही हैं. इसके अलावा उनके दो बच्चे भी हैं. वह सिंतबर 2017 में पहली बार मां बनी थीं.