Weather Today: फिर सताने वाली है गर्मी, अगले 3 दिनों में 2 डिग्री और बढ़ेगा पारा, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मौसम सामान्य रहेगा. साथ ही बादल साफ रहेगा और मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. दो तीन दिनों में मौसम में एक बार फिर से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी होगी.
IMD के अनुसार राजधानी में गुरुवार (2 मार्च) को सुबह न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
3 मार्च को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान जम्मू कश्मीर में बारिश और हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह नौ बजे एक्यूआई 201 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.
जानकारी के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा होता है. वहीं 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.