विराट कोहली और एमएस धोनी में कौन बेहतर? ईशांत शर्मा के जवाब से सब हैरान
ईशांत शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें दो खिलाड़ियों के बीच में से किसी एक खिलाड़ी को चुनना है, जो उन्हें लगता है कि दूसरे से बेहतर है.
वीडियो में सबसे पहले ईशांत को कोहली और कपिल देव में से एक को चुनने को कहा गया. ईशांत ने इसमें कोहली को चुना. इसके बाद उन्हें कोहली और शेन वॉर्न में से चुनने को कहा गया.
ईशांत ने फिर कोहली को चुना. कोहली और बाबर में उन्होंने कोहली को चुना. इसके बाद उनसे कोहली और रोहित शर्मा में से एक को चुनने को कहा गया. इसपर ईशांत ने मुस्कुराते हुए कहा कि नंबर तीन पर विराट, ओपनर रोहित.
लेकिन उनसे सिर्फ एक को ही चुनने को कहा गया. ईशांत ने फिर कोहली को चुना. इसके बाद कोहली और रिकी पोंटिंग में उन्होंने फिर से विराट को ही चुना. एबी डिविलियर्स और कोहली में भी ईशांत ने विराट को चुना.
इसके बाद उनसे कोहली और एमएस धोनी में से किसी एक को चुनने को कहा गया. तब ईशांत थोड़ा मुस्कुराए और कहा माही भाई. बता दें कि ईशांत और कोहली अंडर 19 से ही एक-दूसरे के दोस्त हैं.
ईशांत से इस जवाब की शायद किसी को उम्मीद नहीं थी. उनके इस जवाब से सभी हैरान रह गए. इसके बाद लास्ट सवाल उनसे धोनी और सचिन तेंदुलकर के बीच चुनने को कहा गया. ईशांत ने इस दौरान सचिन को चुना.