अपनी आदतों में कर लें ये पांच सुधार, दवाई खाने की कभी नहीं पड़ेगी जरूरत
सुबह जल्दी उठने की आदत डालें: सुबह सूरज के साथ उठने वालों की सेहत हमेशा चुस्त रहती है. जल्दी उठने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है, माइंड फ्रेश रहता है और पाचन भी बेहतर होता है. सूरज की पहली किरण आपके शरीर में विटामिन D का स्त्रोत बनती है, जो हड्डियों के लिए जरूरी है.
दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करें: खाली पेट गुनगुना पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है, पाचन सुधरता है और त्वचा भी निखरती है. इसमें नींबू या शहद मिलाने से फायदे और बढ़ जाते हैं. यह आदत वजन घटाने में भी मदद करती है.
जंक फूड से दूरी बनाएं: ज्यादा ऑयली, मसालेदार और बाहर का खाना कई बीमारियों की जड़ है. रोज घर का बना संतुलित आहार खाना सेहत के लिए अमृत के समान होता है. इससे पेट ठीक रहता है और एनर्जी भी बनी रहती है.
दिन में 30 मिनट चलना या वर्कआउट करना: हर दिन 30 मिनट तेज चलना, साइक्लिंग या हल्का योग करने से शरीर एक्टिव रहता है, हार्ट हेल्थ बेहतर होती है और मानसिक तनाव भी कम होता है. यह आदत आपको फिट रखती है और बीमारियों से बचाती है.
समय पर सोना और डिजिटल डिटॉक्स: रात को समय पर सोना और सोने से 1 घंटे पहले मोबाइल या लैपटॉप से दूरी रखना एक अच्छी नींद की कुंजी है. नींद से शरीर खुद को रिपेयर करता है और दिमाग तरोताजा रहता है.
ऑफिस के काम के बीच रेस्ट लेना: दिनभर ऑफिस का काम करते-करते थकने की जगह, कुछ-कुछ देर में शरीर के लिए रेस्ट लेना जरूरी है. यानी लगातार काम करना दिक्कत दे सकता है.