श्रेयस अय्यर या विराट कोहली, कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है? जानें
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मंगलवार को आईपीएल 2025 के फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने में होंगे. दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं. यहां जानें दोनों ही खिलाड़ियों में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है.
कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और अय्यर की टीम पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों ने अब तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीती है. उनके पास आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीतने का मौका होगा.
कोहली और अय्यर में से ज्यादा पढ़े-लिखे अय्यर ही हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल से की. वहीं अय्यर ने रामनिरंजन पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
वहीं कोहली सिर्फ 12वीं तक पढ़ें हैं. कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद पूरी तरह क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कोहली ने पढ़ाई छोड़ दी थी.
कोहली ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली ने 14 मैचों में 55.82 की औसत से अब तक 614 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.54 का रहा है. फैंस को कोहली से फाइनल में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
वहीं अय्यर ने भी इस साल जबरदस्त बल्लेबाजी की है. अय्यर ने 16 मैचों में 54.81 की औसत से 603 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.80 का रहा है. फैंस को उम्मीद होगी कि वो अपनी कप्तानी पंजाब को पहली बार चैंपियन बनाएं.