Valentine’s Day 2024: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है रोहित-रितिका की लव स्टोरी, जानें पहले किसने किया था प्रपोज
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला क्रिकेट के मैदान पर जमकर चलता है. रोहित और रितिका की लव स्टोरी भी काफी रोचक है.
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह एक स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर थीं रोहित और रितिका क्रिकेट के जरिए ही एक दूसरे से मिले थे. दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
रोहित शर्मा ने रितिका को 6 सालों तक डेट किया. रोहित ने काफी फिल्मी तरीके से पत्नी रितिका को प्रपोज किया था. रोहित ने बोरीवली के स्पोर्ट्स क्लब में घुटने के बल बैठकर रितिका को प्रपोज किया था.
रोहित के लिए लिए बोरीवली का स्पोर्ट्स क्लब बहुत खास था. क्योंकि उन्होंने यहीं 11 साल की उम्र में उन्होंने पहला मैच खेला था. इसलिए रोहित ने यहीं से अपनी जिदंगी की नई पारी की शुरुआत की.
6 साल के लंबे डेट के बाद रोहित शर्मा और रितिका को लेकर काफी खबरें चलने लगी थी कि इस जोड़ी के बीच में गहरा रिश्ता है. खबरें सामने आने के बाद 2015 में रोहित और रितिका ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया.
शादी के 3 साल के बाद रोहित और रितिका के घर एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम समायरा है. रोहित शर्मा मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान हैं और उनकी पत्नी रितिका हर बड़े मुकाबले में हिटमैन को चीयर करने स्टेडियम में नजर आती हैं.