मशहूर टेनिस प्लेयर को डेट कर रहीं अमेरिका की ये खूबसूरत मॉडल, Carlos Alcaraz के साथ जुड़ रहा नाम
कार्लोस अल्काराज के साथ अमेरिकी मॉडल ब्रूक्स नादेर का नाम जुड़ रहा है. आखिर कौन हैं ब्रूक्स नादेर, आइए जानते हैं.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रूक्स नादेर को एक स्विमसूट मॉडल कहा जाता है. 2019 में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विम सर्च प्रतियोगिता जीतने के बाद नादेर एक स्टार के रूप में सामने आईं.
ब्रूक्स नादेर की बहन ग्रेस एन नादेर ने इन दोनों के डेटिंग रुमर्स की पुष्टि की है. ब्रूकस की बहन ने कहा कि सभी अफवाहें सच हैं. इसके साथ ही कार्लोस और ब्रूक्स के रिलेशनशिप की खबरें और भी तेज हो गई हैं.
कार्लोस अल्काराज ने हाल ही में यूएस ओपन का खिताब जीता है. कार्लोस ने फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को हराया.
कार्लोस अल्काराज अब तक 6 ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर चुके हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने US Open 2022 जीतने के साथ की थी.
कार्लोस अल्काराज अब तक यूएस ओपन 2022, विंबलडन 2023, विंबलडन 2024, फ्रेंच ओपन 2024, फ्रेंच ओपन 2025 और यूएस ओपन 2025 जीत चुके हैं.