Neeraj Chopra Marriage: CCTV पर चिपकाया टेप, सबके मोबाइल किए जब्त, नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर हैरान करने वाला दावा
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में शादी की. उन्होंने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर को जीवन साथी बनाया है. हिमानी और नीरज की शादी काफी चर्चा में रही. नीरज ने चुपचाप तरीके से शादी कर ली. उनकी शादी को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है.
दरअसल नीरज की शादी में बहुत ही कम लोगों को इनवाइट किया गया था. इसमें हिमानी और नीरज के करीबी रिश्तेदार और कुछ दोस्त ही शामिल हुए.
दैनिक जागरण की एक खबर के मुताबिक नीरज-हिमानी की शादी के दौरान मेहमानों के फोन जमा करवा लिए गए थे.
इसके साथ ही जिस होटल में शादी हुई वहां के सीसीटीवी कैमरों पर टेप चिपका दिया गया था. होटल स्टाफ का भी फोन जब्त हुआ था.
लेकिन नीरज की शादी में हुए इन मामलों पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
नीरज चोपड़ा भारत के लिए जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने ओलंपिक्स के साथ-साथ एशियन गेम्स में भी कमाल दिखाया है.