क्या करीना कपूर की पॉपुलैरिटी से जलते हैं सैफ अली खान? एक्टर ने दिया था ये चौंकाने वाला बयान
बॉलीवुड बबल की एक रिपोर्ट के अनुसार जब सैफ अली खान एक बार करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे. तो एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई बड़े खुलासे किए थे.
वहीं जब सैफ अली खान से करण जौहर ने पूछा कि, क्या करीना कपूर का फेम उनको ओवर शेडो करता है. तो इसपर सैफ ने बेहद चौंकाने वाला जवाब दिया है.
सैफ अली खान ने कहा कि, ‘वो बिल्कुल ऐसा नहीं सोचते. वो तो इस बात से बहुत आभारी और उन्हें तो लगता है कि उनके घर में एक पर्सनल पीआर मशीन है.’
करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी की थी. एक्टर की ये दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने अमृता सिंह से शादी की थी.
करीना और सैफ अब दो बेटों के पेरेंट्स हैं. जिनका नाम उन्होंने तैमूर और जेह अली खान है. दोनों ही अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान को आखिरी बार फिल्म ‘देवरा’ में देखा गया था. जिसमें वो जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आए थे.
वहीं करीना कपूर को आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. फिल्म में उनके अलाव कई बड़े स्टार्स नजर आए थे.