IN PHOTOS: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 सीजन की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकती हैं ये 5 खिलाड़ी, देखें लिस्ट
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑक्शन में 3.4 करोड़ रूपए में अपने नाम किया. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. स्मृति मंधाना ने 116 टी20 मैचों में 123.87 की स्ट्राइक रेट से 2802 रन बनाए हैं. वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इंग्लैंड की खिलाड़ी नेट सीवर ब्रंट वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रही हैं. नेट सीवर ब्रंट ने 108 टी20 मैचों में 2175 रन बनाए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड की इस खिलाड़ी ने 79 विकेट झटके हैं. नेट सीवर ब्रंट ने टी20 मैचों में 114.77 की औसत से रन बनाए हैं. जबकि इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में 6.47 की इकॉनमी से विकेट लिए हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले गार्डेनर वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स टीम की हिस्सा हैं. एश्ले गार्डेनर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. इस खिलाड़ी ने 73 टी20 मैचों में 1176 रन बनाए हैं. जबकि इसके अलावा 53 विकेट अपने नाम किया है. यह खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से धमाल मचा सकती हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वीमेंस प्रीमियर लीग में मरिजन कैप दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में मरिजन कैप को 1.5 करोड़ रूपए में खरीदा था. इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 94 टी20 मैचों में 1178 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में 5.54 की बेहतरीन इकॉनमी से 76 विकेट झटके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वीमेंस प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिसा हीली यूपी वारियर्स के लिए खेल रही हैं. इस खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट के अलावा वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. एलिसा हीली ने 94 वनडे मैचों में 100.18 की स्ट्राइक रेट से 2639 रन बनाए हैं. जबकि 141 टी20 मैचों में 126.92 की स्ट्राइक रेट से 2489 रन बनाए हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)