IPL में कब खेला जाता है 5-5 ओवर का मैच, इसे लेकर क्या है नियम
आईपीएल के किसी भी मैच में ज्यादा बारिश होती है, तब देखा जाता है कि कम से कम ओवर में मैच को किस तरह पूरा कराया जा सकता है. आईपीएल में सबसे कम 5-5 ओवर का मैच कराया जा सकता है. इसको लेकर क्या है नियम? यहां जानिए.
आईपीएल के ज्यादातर मैचों की शुरुआत शाम 7:30 बजे होती हैं. वहीं टॉस 7 बजे होता है. अगर इस दौरान लगातार बारिश होती है, तो मैच को कम से कम ओवर में कराकर नतीजा निकाला जाता है.
मैच में कई बार ऐसा होता है कि एक टीम पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर खेल लेती है, इसके बाद बारिश शुरू हो जाती है. इस दौरान मैच का नतीजा निकालने के लिए नियम है कि दूसरी टीम को कम से कम 5 ओवर बल्लेबाजी करनी होती है, नहीं तो मैच को रद्द माना जाता है.
दूसरी बल्लेबाजी करनी वाली टीम को डकवर्थ लुईस मेथड के मुताबिक नया टार्गेट दिया जाता है. अगर मैच में बारिश नहीं रुकती है और मैच नहीं पूरा हो पाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट दे दिया जाता है.
वहीं अगर मैच की शुरुआत से ही लगातार बारिश होती है, तब कम से कम 5-5 ओवर का मैच कराकर नतीजा निकाला जाता है. आईपीएल के किसी भी मैच में 5-5 ओवर का मैच कराने के लिए कट ऑफ टाइम 10:56 होता है. इसके अलावा भी मैच को पूरा करने के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जाता है.
मैच को पूरा करने के लिए रात 12 बजे तक एक्सटेंशन विंडो दिया जाता है. अगर इस दौरान भी बारिश लगातार होती रहती है, तो मैच रद्द हो जाता है और दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट्स दे दिए जाते हैं. आईपीएल 2025 में शनिवार को हो रहे कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले में भी यही नियम लागू होगा.