IPL 2025: RCB इस साल ट्रॉफी..., विराट कोहली की टीम को लेकर सुरेश रैना ने ये क्या कह दिया
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछले 17 सीजन से आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. इस सीजन में आरसीबी शानदार खेल रही है. वो इस बार ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरैश रैना ने आरसीबी के इस साल ट्रॉफी जीतने पर बड़ी भविष्यवाणी की है.
रैना का मानना है कि अगर कोहली विराट पारी खेलते हैं तो आरसीबी इस साल ट्रॉफी उठा सकती है. रैना ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए कहा कि “बिल्कुल, उन्होंने अभी-अभी टेस्ट से संन्यास लिया है और अगर वो आरसीबी को ट्रॉफी जिताते हैं तो उन्हें अलग ही खुशी मिलेगी.”
रैना ने आगे कहा कि “उनके पास जीवन में सबकुछ है, बस आरसीबी की ट्रॉफी नहीं आई है. मुझे लगता है कि अगर विराट कोहली विराट पारी खेलते हैं, तो आरसीबी इस साल ट्रॉफी उठा सकती है.”
कोहली ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली ने 11 मैच खेलकर 63.13 की औसत से 505 रन बनाए हैं. कोहली का इस दौरान 143.47 का स्ट्राइक रेट रहा है. इस सीजन में उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं.
आरसीबी इस सीजन में 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है. जबकि तीन मु्काबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी 16 अंक के साथ इस समय दूसरे पायदान पर हैं.
आरसीबी शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेलेगी. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी अगर ये मुकाबला जीत लेती है, तो 18 अंक के साथ उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा.