RCB VS LSG: आज सिर्फ इतने रन बनाते ही विराट कोहली रच देंगे इतिहास, वॉर्नर को पीछे छोड़ हो जाएंगे नंबर-1
रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु का सामना मंगलवार को लखनऊ सुपर जायटंस से होगा. इस दौरान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा. अगर कोहली इस मैच में एक अर्धशतक लगाते हैं तो, वो डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
कोहली के आईपीएल में वॉर्नर के बराबर अर्धशतक है. दोनों ही खिलाड़ियों के 62 फिफ्टी हैं. अगर वो लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 50 रन बनाते हैं तो, वो वॉर्नर को पीछे छोड़कर नंबर-1 पर आ जाएंगे.
टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक इस समय जो खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं. उसमें से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में कोहली के आस-पास रोहित शर्मा है. जिन्होंने 46 अर्धशतक लगाए हैं.
कोहली के पास इस मैच में एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. कोहली अगर 24 रन बना देते हैं तो, वो किसी भी आईपीएल फ्रैचाइंजी के लिए 9000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
कोहली ने आरसीबी के लिए खेलते हुए अभी तक 270 पारियों में 8976 रन बनाए हैं. जिसमें से आईपीएल में 256 पारियों में 8552 रन बना चुके हैं. वहीं चैंपियंस लीग में उन्होंने 14 पारियों में 424 रन बनाए हैं.
आरसीबी अगर आज मैच जीत जाती है तो, वो प्वाइंट्स टेबल पर टॉप-2 में फिनिश करेंगे. अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो, उनका सामना क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स से होगा. अगर वो आज हार जाते है तो, उन्हें एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के साथ खेलना होगा.