RCB VS RR: विराट कोहली बने टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली. टी20 क्रिकेट में कोहली का यह 111वां अर्धशतक था. उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है.
कोहली टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर डेविड वार्नर हैं. जिन्होंने 117 अर्धशतक लगाए हैं. गेल 110 अर्धशतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
कोहली ने राजस्थान के खिलाफ 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने कुल 42 गेंदों का सामना करके 70 रन बनाए. इस पारी में कोहली ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. कोहली का यह 9 पारियों में 5वां पचासा था.
कोहली की इस शानदार पारी की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 205 रनों का स्कोर खड़ा किया. कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन अभी तक 9 मैचों में 65.33 की औसत से 392 रन बनाए हैं. कोहली का इस दौरान स्ट्राइक रेट 144.12 का रहा है.
कोहली की यह लगातार दूसरी फिफ्टी है. इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहली ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिससे उनकी टीम ने पंजाब पर सात विकेटों से जीत हासिल की थी.
कोहली ने इस अर्धशतक के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. कोहली का यह पहले बैटिंग करते हुए टी20 क्रिकेट में 62वां अर्धशतक था. वहीं बाबर ने पहले बैटिंग करते हुए 61 अर्धशतक लगाए हैं.