PBKS VS RCB: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बन गए IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज; इस दिग्गज को पछाड़ा
विराट कोहली ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक नया कीर्तिमान रच दिया है. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास से अधिक का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
कोहली ने डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ा है. कोहली का यह 67वां पचास से ज्यादा का स्कोर था. वार्नर ने आईपीएल में 66 बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया है.
वार्नर ने इस दौरान 62 अर्द्धशतक लगाए हैं और चार शतक ठोके हैं. वार्नर ने आईपीएल में कुल 184 मैच खेलकर 6556 रन बनाए हैं.
वहीं कोहली ने आईपीएल में 59 अर्द्धशतक लगाए हैं. जबकि उनके बल्ले से 8 शतक निकले हैं. कोहली के पास शतकों का भी रिकॉर्ड है.
कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने 8 शतक लगाए हैं. जबकि दूसरे नंबर जोस बटलर हैं. जिन्होंने 7 शतक ठोके हैं.
कोहली ने पंजाब के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 73 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से उनकी टीम यह मैच सात विकेटों से जीत गई.