IPL 2025 में चमके तीन सस्ते खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को करवाया फायदा
आईपीएल 2025 में विग्नेश पुथुर, विपराज निगम और अनिकेत वर्मा को उनकी टीमों ने बहुत कम पैसे खर्च कर टीम में शामिल किया था. तीनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
मुंबई इंडियंस ने लेफ्ट ऑर्म रिस्ट स्पिनर विग्नेश पुथुर को सिर्फ 30 लाख रुपए में टीम में शामिल किया था. केरल के रहने वाले इस खिलाड़ी ने मुंबई के लिए पहले मैच में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में अपना आईपीएल डेब्यू किया.
पुथुर ने इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. पुथुर ने सबसे पहले ऋतुराज गायकवाड़ को आउट किया. इसके बाद उन्होंने शिवम दुबे और दीपक हुड्डा का विकेट लिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने विपराज निगम को सिर्फ 50 लाख रुपए में टीम में शामिल किया था. टीम के पहले ही मैच में विपराज ने जबरदस्त पारी खेली थी. विपराज की यह पारी तब आई जब उनकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल में पड़ गई थी.
विपराज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 210 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए सिर्फ 15 गेंदों में 39 रन जड़ दिए थे. उन्होंने आशुतोष शर्मा के साथ ताबड़तोड़ 55 रनों की साझेदारी की थी. जिसकी वजह से उनकी टीम यह मैच जीत गई. साथ ही उन्होंने मैच में एक विकेट भी लिया था.
सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 30 लाख में अनिकेत वर्मा को टीम में शामिल किया था. अनिकेत ने अभी तक टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले मैच में वह 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए. जहां उन्होंने तीन गेंदों का सामना कर एक छक्का जड़ा था. इसके बाद गुरुवार को लखनऊ के खिलाफ मैच में अनिकेत ने पांच छक्के जड़कर 13 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली.