IPL: इन खिलाड़ियों ने लगाया है सबसे धीमा शतक, लिस्ट में वॉर्नर और बटलर भी शामिल
IPL में सबसे धीमा शतक लगाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम दर्ज है. मनीष पांडे ने साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 67 गेंद पर शतक बनाई थी. यह IPL में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया पहला शतक भी था.
IPL में दूसरा सबसे धीमा शतक डेविड वॉर्नर ने जड़ा था. उन्होंने साल 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 66 गेंद पर सेंचुरी जड़ी थी. यह मैच दिल्ली ने 40 रन से जीता था.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इन्होंने भी 66 गेंद पर शतक लगाई थी. साल 2011 में सचिन ने मुंबई इंडियंस के लिए कोच्ची टस्कर्स के खिलाफ यह शतक जड़ी थी. हालांकि इस मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था.
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है. बटलर ने भी 66 गेंद पर शतक लगाई है. यह शतक उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जड़ी थी.
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन इस मामले में टॉप-5 में शामिल हैं. पीटरसन ने IPL 2012 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 64 गेंद पर अपनी शतक पूरी की थी.