श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, कप्तान के तौर पर हासिल की बड़ी उपलब्धि; धोनी-कोहली-रोहित आस-पास भी नहीं
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स ने सोमवार को मुंबई इंडियंस को हराकर क्वालीफायर-1 में जगह बना लिया है. इसी के साथ अय्यर ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वो कारनामा कर दिया जो एमएस धोनी-विराट कोहली और रोहित शर्मा या कोई और भी कप्तान नहीं कर सका है.
पंजाब ने 11 साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ्स में जगह बनाई है. इससे पहले उन्होंने साल 2014 में आईपीएल में प्लेऑफ मुकाबला खेला था. वहीं इस साल अय्यर ने कप्तान बनने के बाद पंजाब टीम की किस्मत बदल दी और क्वालीफायर-1 में पहुंचा दिया है.
पंजाब को अब आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मौके मिलेंगे. अगर पंजाब क्वालीफायर 1 हार भी जाती है, तो वो एक बार फिर फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर-2 में खेलती हुई दिखेगी.
टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक अय्यर आईपीएल इतिहास के इकलौते कप्तान बन गए हैं. जिन्होंने तीन टीमों को क्वालीफायर-1 में पहुंचाया है. अय्यर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी.
अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स साल 2020 में प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर थी. दिल्ली ने क्वालीफायर-2 जीतकर आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद साल 2024 में अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की.
जहां केकेआर ने टॉप पर फिनिश किया. वहीं अय्यर की कप्तानी में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हराकर ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा लिया. अय्यर के पास एक बार फिर कप्तान के तौर पर ट्रॉफी जीतने का मौका है.