IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने कितनी है की पढ़ाई? जानिए क्वालीफिकेशन
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. इस कीमत में बिकने के बाद वह टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर रहे. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
तो आइए जानते हैं कि इतने महंगे बिकने वाले ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की एजुकेशन क्वालीफिकेशन क्या है? यानी जानते हैं कि कौन कितना पढ़ा लिखा है.
ऋषभ पंत: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत के पास बीकॉम की डिग्री है. पंत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज से पढ़ाई की है.
श्रेयस अय्यर: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर के पास भी बीकॉम की डिग्री मौजूद है. अय्यर ने मुंबई के आरए पोद्दार कॉलेज से कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में बीकॉम किया है.
बता दें कि ऋषभ पंत तक अपने आईपीएल करियर में 111 मुकाबले खेल चुके हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल करियर में 116 मैच खेल लिए हैं.