IPL 2022: 'ऊ अंटावा' पर कोहली का डांस तो फाफ की वाइफ का देसी लुक, मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी की इनसाइड फोटोज़
ग्लेन मैक्सवेल ने इस साल मार्च के आखिरी हफ्ते में भारतीय मूल की विनी रमन के साथ शादी की थी. एक बार क्रिश्चियन और एक बार तमिल रीति रिवाजों से दोनों ने शादी रचाई. अपनी शादी के कारण ही मैक्सवेल IPL 2022 के शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाए थे. (सोर्स: इंस्टा/RCB)
अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने इस कपल को वेडिंग पार्टी दी. RCB के बायो-बबल में ही यह पार्टी हुई. (सोर्स: इंस्टा/RCB)
इस पार्टी में RCB के सभी खिलाड़ी और स्टाफ भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. (सोर्स: इंस्टा/RCB)
विराट कोहली काले कुर्ते में तो कोच संजय बांगर ऑफ वाइट कुर्ते में नजर आए. (सोर्स: इंस्टा/RCB)
टीम के सभी खिलाड़ी, स्टाफ और RCB के बायो बबल में शामिल खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य इस पार्टी में मौजूद थे. सभी ने एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई. (सोर्स: इंस्टा/RCB)
इस दौरान RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस अपनी पत्नी और बेटी के साथ पार्टी में शरीक हुए. फाफ की पत्नी हरी साड़ी में नजर आईं. (सोर्स: इंस्टा/RCB)
पार्टी में RCB के खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया. मोहम्मद सिराज, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद सभी खिलाड़ी खूब थिरकते नजर आए. (सोर्स: इंस्टा/RCB)
इस दौरान विराट कोहली भी 'पुष्पा' फिल्म के 'ऊं अंटवा मावा' गाने पर जमकर नाचते दिखे. (सोर्स: इंस्टा/RCB)