Priyansh Arya Century: प्रियांश के शतक से टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, गेल और कोहली भी नहीं कर पाए ऐसा
पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने आईपीएल 2025 में सबसे तेज शतक लगाया. प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली.
प्रियांश के इस विस्फोटक शतक से कई रिकॉर्ड टूट गए. उन्होंने एक ऐसा कमाल कर दिखाया जो विराट कोहली और क्रिस गेल भी नहीं कर सके.
प्रियांश टी20 इतिहास के पहले ऐसे ओपनर बन गए हैं, जिसने टॉप 5 खिलाड़ियों के सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने के दौरान शतक लगाया.
प्रियांश की टीम पंजाब किंग्स के पांच खिलाड़ी चेन्नई के खिलाफ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. प्रभसिमरन जीरो पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर आउट हुए. स्टोइनिस 4 रन और वढेर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
प्रियांश आर्या आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 39 गेंदों में सेंचुरी पूरी की.
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 22वें मैच में चेन्नई को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया. प्रियाश ने शतकीय पारी के दौरान 9 छक्के और 7 चौके लगाए.