Prithvi Shaw CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ? IPL 2025 के बीच चौंकने वाला दावा
पृथ्वी शॉ लंबे वक्त से क्रिकेट मैदान से दूर हैं. उन्होंने इस साल अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. पृथ्वी ने आखिरी क्रिकेट मैच मुंबई के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में खेला था. लेकिन अब उनकी किस्मत का ताला खुल सकता है.
पृथ्वी को लेकर सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ी है. दावा किया जा रहा है कि पृथ्वी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकते हैं.
पृथ्वी की किस्मत का ताला खुल सकता है. दावा किया जा रहा है कि उन्हें सीएसके ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल कर सकती है.
एक्स यूजर अनूप ने पृथ्वी शॉ को लेकर एक पोस्ट शेयर की है. इस में पृथ्वी की धोनी के साथ की तस्वीर भी शामिल है.
पृथ्वी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद मयंक अग्रवाल भी लिस्ट में हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है. सीएसके ने पांच मैच खेले हैं और सिर्फ एक जीता है.
ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. अभी तक उनके रिप्सेलमेंट की घोषणा नहीं हुई है.