फाइनल हारने से प्रीति जिंटा को हुआ करोड़ों का नुकसान, जानिए अब कितनी है नेटवर्थ
आईपीएल 2025 का फाइनल पंजाब किंग्स हार गई. पंजाब को 17 साल से आईपीएल की पहली ट्रॉफी का इंतजार था. लेकिन वो पूरा नहीं हो सका. जिसके बाद पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा को करोड़ों का नुकसान हो गया.
आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को काफी ज्यादा पैसा मिलता है. वहीं हारने वाली टीम को जीतने वाली टीम के मुकाबले में बहुत ही कम पैसे मिलते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता और उनको पंजाब से ज्यादा पैसे मिले.
आरसीबी को भी 17 साल से पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार था. उनका ये इंतजार खत्म हो गया. ट्रॉफी के साथ-साथ आरसीबी को 20 करोड़ रुपये की धनराशि मिली. वहीं पंजाब को 12.5 करोड़ रुपये मिले.
पंजाब को आरसीबी से 7.5 करोड़ रुपये कम मिले. अगर पंजाब ये मैच जीत गई होती तो, पंजाब की मालिकन प्रीति को ये 7.5 करोड़ रुपये का नुकसान नहीं झेलना पड़ता. प्रीति को इसके अलवा भी नुकसान हुआ है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मीडिया राइट्स से लेकर टिकट सेल्स तक का हिस्सा टीम के मालिकों को दिया जाता है. लेकिन अगर कोई टीम मैच हारती है तो इससे उस टीम की व्यूअरशिप में कमी आती है.
इसके साथ ही टिकट बिक्री में भी कमी आती है. जिससे आईपीएल टीम के मालिकों को बहुत नुकसान होता है. इस हार के नुकसान से प्रीति के नेटवर्थ पर फर्क पड़ने की कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति की नेटवर्थ 183 करोड़ रुपये के आस-पास है.