MS Dhoni IPL 2025: धोनी ने लखनऊ के खिलाफ तोड़ा IPL का महा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 30वें मैच में जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया. इस मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया.
धोनी ने लखनऊ के खिलाड़ी आयुष बडोनी को स्टम्प आउट किया था. उन्होंने इसके साथ ही आईपीएल में महा रिकॉर्ड बना दिया.
धोनी आईपीएल में 200 खिलाड़ियों को आउट करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी से पहले कोई भी विकेटकीपर यह आंकड़ा छू नहीं पाया था.
धोनी ने बतौर विकेटकीपर अभी तक 201 खिलाड़ियों को आउट किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक ने 182 खिलाड़ियों को आउट किया है.
बता दें कि धोनी आईपीएल के 270 मैचों में 3883 रन बना चुके हैं. इसमें लखनऊ के खिलाफ मैच का स्कोर शामिल नहीं है.
धोनी की विकेटकीपिंग आईपीएल के दौरान काफी चर्चा में रहती है. वे करीब 44 साल के हैं और अभी भी बेहद तेजी से खिलाड़ियों को आउट करते हैं.