IN PHOTOS: आईपीएल इतिहास में जीतने वाली टीमों के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें पूरी फेहरिस्त
आईपीएल में शिखर धवन पंजाब किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने जीतने वाली टीमों के लिए 3887 रन बनाए हैं. (Credit - PTI)
वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने विनिंग कॉज में 3641 रन बनाए हैं. (Credit - PTI)
मंगलवार को रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 गेंदों पर 65 रन बनाए. (Credit - PTI)
जबकि तीसरे नंबर पर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना हैं. इस बल्लेबाज के नाम 3559 रन दर्ज हैं. (Credit - PTI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने विनिंग कॉज में 3541 रन बनाए हैं. (Credit - PTI)
वहीं, इस फेहरिस्त में डेविड वार्नर का नाम भी शामिल है. डेविड वार्नर ने विनिंग कॉज में 3502 रन बनाए हैं. (Credit - PTI)