IPL 2025: कोलकाता नाइटराइडर्स 116 रनों पर हुई ऑल आउट, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया. यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस दौरान केकेआर सिर्फ 116 रनों पर ऑलआउट हो गई. आईपीएल 2025 का यह सबसे छोटा स्कोर है. इस सीजन में इससे पहले 146 रन चेन्नई सुपर किंग्स का लोएस्ट स्कोर था.
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद मैच के पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन को बोल्ड कर बड़ा झटका दिया.
इसके बाद केकेआर के लगातार विकेट गिरते रहे और वो 116 रनों पर ही ऑलआउट हो गए. जिस वजह इस सीजन का लोएस्ट स्कोर केकेआर के नाम हो गया.
इससे पहले सीएसके आरसीबी के खिलाफ 146 रनों पर आउट हुई थी. यही इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर था. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स 151, मुंबई इंडियंस 155 रन का नंबर आता है.
मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार ने शानदार गेंदबाजी की. अश्विनी ने कुल 3 ओवरों में 24 रन देकर चार विकेट लिए. अश्विनी ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया.
वहीं दीपक चहर ने दो विकेट लिए. चहर के अलावा बोल्ट, विग्नेश पुथुर, मिशेल सैंटनर और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला. मुंबई के सभी गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग की वजह से सोमवार को टीम की जीता का खाता खूल सकता है.